Menu
blogid : 16143 postid : 655760

प्रेम- सुख का मार्ग

chintan
chintan
  • 18 Posts
  • 35 Comments

ना सीमाओ में बाध मुझे,
उड़ने दे नभ में पंख पसार|
नदियो सा अविरल बहने दे,
जाना है मुझको सिंधु द्वार||१||

सिंधु द्वार जब मै पहुँचू,
उर में ना कोई फास रहे|
मन में निर्मल छवि गिरिधर की,
और मधुर मिलन की आस रहे||२||

मधुर मिलन की आकुल कश्ती,
गहरे पानी में जाने दे|
मन शांत, स्निग्ध होगा शायद,
एक डुबकी मुझे लगाने दे||३||

इस डुबकी में जो नेह भरा,
कैसे उसको झुठलाएंगे|
ये प्रीति-निमंत्रण पाकर,
मेरे नटवर नागर आयेगे||४||

मै चेरी नटवर नागर की,
मुझको मीरा बन जाने दे|
ना रोक मुझे, ना टोक मुझे,
बस प्रेम गीत अब गाने दे||५||

ये प्रेम-गीत मेरे जग में,
एक नया सबेरा लायेगे|
ईर्ष्या कलुषा सब धो देगे,
जब प्रेम-सुधा बरसाएंगे||६|

इस प्रेम-सुधा से,
नयी उमंगें, नयी तरंगे फैलेगी|
धरती पर प्रति पल खुशियो की,
किरणे सतरंगी फैलेगी||७||

—ललित नारायण मिश्रा, गांधीनगर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply